डीजीपी अशोक कुमार की मुहिम लाई रंग

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस का आधुनिकीकरण  महानिदेशक अशोक कुमार की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य बिंदु था और पद संभालते हीं उन्होंने व्यापक स्तर पर बदलाव भी किए और आधुनिकीकरण के इस युग में विभाग को हाई टेक टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा ।
हाल ही में डीजीपी ने छोटे / आवश्यक  प्रमाण पत्रों के लिए रोज रोज थाने और पुलिस कार्यालयों के चक्कर काटने की शिकायत पर अधिकारियों एवम कर्मचारियों को सीसीटीएनएस  (CCTNS) सॉफ्टवेयर / वेबसाइट पर ऑनलाइन विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए और इस दिशा में कार्य आरंभ हुआ ।

इस चैनल ने भी उक्त सॉफ्टवेयर और कार्यप्रणाली की सुगमता जानने के लिए कार्य आरंभ किया और विधिवत अपने स्टाफ, जो की अपने आगे के कॉलेज के लिए प्रमाण पत्र चाहते थे,  के माध्यम से प्रमाण पत्र का आवदेन करवाया गया ।
पहली कोशिश में ही ऑनलाइन आवेदन https://uttarakhandpolice.uk.gov.in/ की वेबसाइट पर सिटीजन सर्विस लिंक या सीधे https://policecitizenportal.uk.gov.in/Citizen/Login.aspx पर आवेदन करके 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करके आवेदन जमा हो गया ।


तत्पश्चात अगले दिन पुनः सुबह login कर वेबसाइट पर वर्तमान स्तिथि में दिखा कि प्रमाण पत्र थाना स्तर पर पैंडिंग है ।
थाना स्तर से जांच आदि पूर्ण होने पर सॉफ्टवेयर / वेबसाइट पर अगले दिवस एस पी कार्यालय पेंडिंग दर्शाया गया और उसके अगले दिन  प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में दिखाई दिया जिसका प्रिंट आउट निकाल लिया गया ।

तो अब कर्मचारी सत्यापन, साइबर क्राइम संबंधी, किरायेदार सत्यापन , ई एफ आई आर, इवेंट की अनुमति, शिकायत संबंधी आदि कार्य जनता के लिए  आसान हो गए है और आम जनता को अलग अलग थाने, चौकियों, कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नही है ।
हालांकि इस कार्य में कोतवाली स्तर पर कुछ समय लगा जिसमे  दो बार जाने पर बताया गया की उनके स्तर से कार्य पूर्ण हो गया है और दोनो बार जाने पर यही उत्तर मिला और फिर भी एक सप्ताह तक सॉफ्टवेयर / वेबसाइट भी वहीं (थाना स्तर ) पेंडिंग दिखाता रहा पर इस संबंध में जब पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जानकारी प्राप्त की गईं तो त्वरित कार्य शेली के लिए प्रसिद्ध जन संपर्क अधिकारी द्वारा एस पी कार्यालय को जानकारी देने के निर्देश दिए गए जिस पर जिला पुलिस कार्यालय जन संपर्क अधिकारी द्वारा भी त्वरित कारवाही कर थाना स्तर पर जानकारी प्राप्त की गई  और साथ ही बताया गया की यदि किसी को ऑनलाइन भी दिक्कत आ रही है तो शुल्क का चालान ऑनलाइन ट्रेजरी या साइबर कैफे से जमा कर उसकी रसीद आवेदन के साथ लगाकर भी प्रार्थना पत्र उनके यहाँ जमा करवा जा सकता है ।
तत्पश्चात थाना स्तर से पता चला की सॉफ्टवेयर की कोई दिक्कत थी जिसका निदान कर दिया गया है और जांच पूर्ण कर रिपोर्ट भेज दी गई और अगले दिवस प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया ।


किसी भी नए कार्य को अमलीजामा पहनाने में छोटी मोटी दिक्कतें तो सामने आती ही है और उनके समाधान से ही आगे रास्ते भी निकलते है  और धीरे धीरे सब अभ्यस्त भी हो जाते है और इस मुहिम का रास्ता भी सफलता की ओर बढ़ गया ।
यह  हमारी एक ड्रिल ही सही पर पुलिस महानिदेशक की मुहिम / आधुनिकीकरण अभियान की कार्य प्रणाली चुस्त दुरुस्त मिली  और आम जनमानस को इससे निश्चित ही लाभ मिलेगा ।


आइए  आप सब भी जानिए कैसे करना है आवेदन और कैसे प्राप्त होगा आपका संबंधित प्रमाण पत्र ।


सबसे पहले इस साइट को कंप्यूटर पर देखे : 
https://policecitizenportal.uk.gov.in/Citizen/Login.aspx

इसके बाद अपनी आई डी ( पहचान ) ID बनाए  जिसमे आपको अपना नाम और पासवर्ड (Password) चुनना होगा । 
अब आप अपनी अनुमति /प्रमाण पत्र जो आप चाहते है उस पर क्लिक करे एवम उसका चयन करे । (Select and Click )
मांगी गई जानकारी भरे  जैसे अपना नाम, पता ,आधार कार्ड नंबर आदि भरे और आधार कार्ड  की कॉपी और अपना एक फोटो अपलोड करें और सबमिट करे


प्रमाण पत्र शुल्क जमा करे । इसमें यह सुविधा है की आप यह शुल्क अपने यू पी आई  (UPI) और  डेबिट /क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी जमा कर सकते है 


आपका आवेदन जमा हो जायेगा ।


समय समय पर आप अपने प्रमाण पत्र  के आवेदन की वर्तमान स्तिथि भी घर बैठे या मोबाइल पर ही देख सकते है कि वह किस स्तर पर लंबित है पुनः लॉग इन (login )VIEW STATUS के द्वारा भी ,जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।


सहज, मृदुभाषी,सरल एवं त्वरित कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उनकी CCTNS टीम को बधाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button