अमेरिका की तर्ज पर चलेगा भारत का वाहन उधोग, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: वाहन उधोग लगातार बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, इसी क्रम में एक नया नियम लागू होने के संकेत सामने आ गए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग संगठन ने कहा कि राज्यसभा सांसद के केशव राव की अध्यक्षता में एक संसदीय पैनल ने सिफारिश की है कि सरकार को देश में ऑटोमोबाइल डीलरों के लिए फ्रेंचाइज़ी प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। यह एक्ट ना केवल मैन्यूफैक्चर बल्कि डीलरों और ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद होगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे पहले अमेरिका द्वारा 1980 में इस नियम को शुरू करने के बाद मेक्सिको, ब्राजील, रूस, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, इटली और स्वीडन जैसे कई विकसित देशों में फ्रेंचाइजी की सुरक्षा के लिए ऐसे नियम लागू हैं।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन की भारत से एग्जिट करने के प्नान के बाद देश में इस तरह के कानून को लागू करने की वकालत की थी। जानकारी के लिए बता दें, फाडा देश भर में लगभग 15,000 ऑटो डीलरों का प्रतिनिधित्व करता है।