भारत का सबसे छोटा U&i Rocky वायरलेस इयरफोन हुआ लॉन्च, देखिये
नई दिल्ली,VON NEWS: U&i ने भारत का सबसे छोटा वायरलेस इयरफोन Rocky लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन की ऊंचाई 4.4cm, चौडाई 4.43cm और वजन 36 ग्राम है। फीचर की बात करें तो इस इयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा Rocky इयरफोन में टच बटन दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक चेंज करने से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।
कंपनी ने अपने लेटेस्ट U&i Rocky इयरफोन की कीमत 2999 रुपये रखी है। यह इयरफोन केवल व्हाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस इयरफोन को रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
U&i Rocky इयरफोन की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने U&i Rocky वायरलेस इयरफोन में शानदार साउंड के लिए अतिरिक्त बास दिया है। साथ ही इस इयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन के चार्जिंग केस में बैटरी इंडिकेटर मिलेगा, जो बैटरी लेवल की जानकारी देता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो U&i Rocky इयरफोन में 180mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 घंटे का प्ले-बैक टाइम और 2.5 घंटे का म्यूजिक प्ले-टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा इयरफोन में टच बटन दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स म्यूजिक चेंज करने से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।
U&i Topper और Flyer वायरलेस इयरफोन
आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले U&i Topper और Flyer वायरलेस इयरफोन को लॉन्च किया था। U&i Topper और Flyer वायरलेस नेकबैंड इयरफोन का डिजाइन स्लीक है और इनका वजन बहुत कम है। यूजर्स जॉगिंग से लेकर खाना बनाते वक्त तक में इन वायरलेस नेकबैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।