दुबई से पीएम मोदी के लिए भारतीय मूल के किशोर ने भेजा है एक खास तोहफा!

नई दिल्ली/दुबई,VON NEWS: दुबई में रहने वाले 14 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पोट्रेट बनाई है। भारत के केरल से सरन शशिकुमार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे के तौर पर देने के लिए यह पोट्रेट बनाया। 90 सेमी x60 सेमी  की माप वाले 6 लेयर के स्टेंशिल पोट्रेट को बनाने वाले सरन दुबई के न्यू इंडियन मॉडल स्कूल में कक्षा नौवीं में पढते हैं।

मोदी के अलावा सरन  ने दुबई के शासकों का भी पोट्रेट बनाया है। साथ ही महात्मा गांधी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) का भी पोट्रेट बनाया गया है। उन्होंने यह पोट्रेट संसदीय कार्य मंत्री वी मुरलीधरन (V.Muraleedharan) के हाथों भिजवाया है।

गल्फ न्यूज के अनुसार, मुरलीधरन तीन दिनों लिए संयुक्त अरब अमीरात में थे और गुरुवार को वहां से वापस लौटे।  ट्विटर के जरिए शुक्रवार सुबह उन्होंने बताया, ‘दुबई में केरल के सरन शशिकुमार (Saran Sasi Kumar) से मिलकर काफी खुशी हुई।  उन्होंने खूबसूरत पोट्रेट को गणतंत्र दिवस के मौके पर तोहफे के तौर पर दिया। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’

सरन ने अपने इस पोट्रेट में 2019 में केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (CISF) के फाउंडेशन के 50 साल पर आयोजित समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए मोदी को चित्रित किया है। इसमें पीएम मोदी ने एक हैट पहना है जिसपर CISF का लोगो है। पिछले साल अक्टूबर में सरन ने 92 पोट्रेट बनाया जिसमें शीर्ष UAE नेताओं की भी है और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से ग्रैंड मास्टर सर्टिफिकेशन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button