KBC 12 के ग्रैंड फिनाले में नजर आएंगे भारतीय सेना के योद्धा, जानें कब..
नई दिल्ली,VON NEWS: ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ सीजन का ग्रैंड फिनाले 22 जनवरी को यानी आज प्रसारित किया जाएगा। ये ग्रैंड फिनाले भारतीय सेना को समर्पित होगा। जिसमें कारगिल यूद्ध के 2 शूरवीर नायक सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव और सूबेदार संजय सिंह शामिल होंगे। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो क्लिप शेयर किया है।
जिसमें दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन वीरों का परिचय दे रहे हैं और वह उनके सम्मान में एक कविता भी सुना रहे हैं। हॉट सीट पर आज परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार प्रमुख योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार बैठे नजर आएंगे। वीडियो में, बिग बी ने बताया कि केबीसी 12 का पहला एपिसोड ‘कोरोना योद्धा’ को समर्पित था और आखिरी एपिसोड ‘करगिल युद्ध के वीरों’ को समर्पित होगा।
कहां और कब लाइव देख सकेंगे केबीसी 12
28 सितंबर को शुरू हुआ ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ जो लगभग चार महीने तक चला है आज अपना आखिरी सफर पूरा करेगा। ये एपिसोड़ सोनी एंटरटेरमेंट टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा ग्रैंड फिनाले को आप सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं। वहीं आप सोनी लाइव डॉट कॉम पर लॉग इन कर के भी ये एपिसोड लाइव देख सकते हैं। हालांकि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको चैनल की प्रीमियम की सदस्यता लेनी होगी। साथ ही जियो और एयरटेल के सब्सक्रइबर केबीसी 12 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर मुफ्त में देख सकते हैं।