सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर ले गया होटल में, दुष्कर्म की कोशिश; पढ़े पूरी खबर
हरिद्वार,VON NEWS: सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित उसे रामनगर से अपने साथ लेकर हरिद्वार था, जिसके बाद वो उसे एक होटल में ले गया। छात्रा उसकी बदनीयत को भांप गई और उसने चुपके से अपने परिवार को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक रामनगर से छात्रा को सीरियल में रोल दिलाने के बहाने विनोद आर्य निवासी किच्छा रोड भधेपुर रुद्रपुर उधमसिंह मंगलवार को हरिद्वार आया था। यहां वो छात्रा को एक होटल में ले गया और उससे दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने उसकी हरकतों को भांपते हुए पहले ही अपने घरवालों को फोन कर दिया था।
परिवार की सूचना पर पुलिस ने तुरंत होटल में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्रा के पिता जिम कॉर्बेट में कार्यरत हैं। आरोपित कई समाचार पत्रों के अलावा टीवी न्यूज़ चैनलों में भी काम कर चुका है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह रिश्ता सौतेलेपन नाम से सीरियल बना रहा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग छात्रा कक्षा 11 की में पढ़ाई कर रही।