छपरा में 18 महीने के बच्चे के साथ मां ने आग लगाकर की खुदकुशी! पढ़े पूरा मामला

छपरा,VON NEWS: बिहार में बड़ी घटना सामने आई है। सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना गांव में सोमवार की रात विवाहिता ने अपने 18 महीने बच्चे के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है।

मृतकों की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के उत्तरी कदना गांव निवासी सूरज महतो की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी तथा शुभम कुमार के रूप में हुई है। मामले में मृतका के पिता के द्वारा दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसके पति, सास-ससुर सहित परिवार के सभी सदस्यों को नामजद किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

बताते चलें कि पिंकी देवी का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी माता-पिता के साथ घर में रहती थी। घर पर उसके परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं रहता है। सोमवार की रात सूरज के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच उसकी पत्नी पिंकी ने 18 महीने के शुभम के साथ अपने शरीर पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। घर में आग देखकर उसके सास-ससुर उठे और शोर मचाया।

कुछ ही देर में आग ने मां व बच्चे काे पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक दोनों की झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद इस बात की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। वहीं सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी ससुराल पहुंचे और घटना को दहेज हत्या करार दिया। स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button