बुलंदशहर में फिर तार-तार हुई आबरू जंगल में महिला के साथ दरिंदगी
बुलंदशहर, VON NEWS: बुलंदशहर में आए दिन महिलाओं के खिलाफ बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज यहां महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले सामने आ रहे हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के जंगल में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। महिला को रात के समय ही पुलिस ने जंगल से बरामद किया और मेडिकल के लिए भेजा। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित महिला का अपहरण करके जंगल में ले गए थे।
महिला ने बताया कि रविवार की देर शाम उनके मोहल्ले का ही एक युवक उनके घर पर आया और उसने कहा कि उनका एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। वह उन्हें अस्पताल में बुला रहा है। महिला को युवक बाइक पर बैठाकर गांव के जंगल की तरफ ले गया। इस दौरान महिला ने विरोध भी किया, लेकिन आरोपित महिलाओं को बहला-फुसलाता रहा। जंगल में जाने के बाद युवक के दो और साथी पहले से ही जंगल में बैठे हुए थे। महिला का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह से महिला ने सड़क पर आकर एक युवक के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर थाने आई।
शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन युवकों को हिरासत में लिया हुआ है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़े