आइएलएसपी योजना से खुलेंगे जिले में तीन ग्रोथ सेंटर
पिथौरागढ़ VON NEWS : (आइएलएसपी )के तहत जिले में तीन ग्रोथ सेंटरों की स्वीकृति मिल गई है। ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से जिले में फल प्रसंस्करण, पौल्ट्री और मसाला उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा।
शनिवार को “जिलाधिकारी” डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आइएलएसपी योजना की समीक्षा की। विण, मूनाकोट और कनालीछीना विकास खंड में चल रही परियोजना की जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट ने बताया कि गठित 16 फेडरेशन ने इस वर्ष 8.40 करोड़ का व्यवसाय किया। फेडरेशन के सदस्यों को 70.29 लाख का शुद्ध लाभ हुआ। वर्तमान में फेडरेशनों से 10 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत जिले के बालाकोट गांव में फल प्रसंस्करण, भटेड़ी गांव में पौल्ट्री और गौड़ीहाट में मसाला ग्रोथ सेंटर की स्वीकृति मिल गई है। अब इन क्षेत्रों में संबंधित उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा।
