अगर इन जगहों पर कर रहे हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग, तो पहले जानें ये बात!

VON NEWS: नया साल नज़दीक है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कुछ राज्यों की सरकारों ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाते हुए गाइडलाइंस जारी की है। नए साल के जश्न पर पाबंदी के साथ ही आतिशबाजी पर भी रोक लगाई गई है। वहीं कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। तो एक नजर डालते हैं इन पर जिसके हिसाब से आप कर सकते हैं नए साल के जश्न की तैयारी।

गोवा में नहीं होंगे विदेशी टूरिस्ट्स

कोरोना के कारण लागू दिशानिर्दशों और इंग्लैंड में वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगने से इस साल गोवा में नववर्ष के जश्न और पार्टियों के फीका रहने के आसार हैं। 2021 का स्वागत करने के लिए हजारों टूरिस्ट्स गोवा पहुंच चुके हैं, लेकिन उड़ानों पर रोक के कारण इस साल राज्य में विदेशी टूरिस्ट्स की कमी महसूस की जाएगी।

यूपी में लेनी होगी मंजूरी

नए साल के कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है। नए साल पर कार्यक्रम के लिए पुलिस-प्रशासन से भी इसकी इजाजत लेनी होगी। कार्यक्रम की मंजूरी मिलने के बाद कोविड नियमों का पालन भी करना होगा। गाइडलाइन में कहा गया है कि खुली जगह पर आयोजन होने के सिचुएशन में क्षमता के 40 परसेंट लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। आयोजनकर्ता को कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए सभी इतंजाम करने होंगे।

राजस्थान में कोई जश्न नहीं

राजस्थान की सरकार ने नए साल के जश्न को धूमधाम से मनाने या आतिशबाजी पर बैन लगाने का फैसला किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि दीवाली की तरह अपने घरों के अंदर रहकर जश्न मनाना चाहिए।

महाराष्ट-कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू है।

वहीं कर्नाटक के सीएम ने 2 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का एलान किया है।

इन दोनों राज्यों में रात 10 बजे के बाद किसी भी समारोह या उत्सव का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button