ये हैं भारत में मौजूद टाॅप 5G स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत

नई दिल्ली,VON NEWS: अभी तक यूजर्स के बीच 4जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन लोकप्रिय थे लेकिन अब 5जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन ने भी बाजार में दस्तक दे दी है और यूजर्स इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं Qualco ने भी हाल ही में Snapdragon 480 5G प्रोसेसर को लाॅन्च किया है।

खास बात है कि यह प्रोसेसर सस्ते 5G स्मार्टफोन के सपने को पूरा करेगा। यानि जल्द ही बाजार में सस्ते 5G स्मार्टफोन भी देखने को मिलेंगे। लेकिन इनके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। ऐसे में अगर आप अभी 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूद बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Moto G 5G

कीमतः 20,999 रुपये

Moto G 5G को पिछले साल भारतीय बाजार में अर्फोडेबल 5G स्मार्टफोन के तौर पर लाॅन्च किया गया था। इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। 5G के अलावा इस स्मार्टफोन में दिए गए अन्य फीचर्स की बात करें तो यह Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। वहीं 20W टर्बो चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

Vivo V20 Pro

कीमतः 29,990 रुपये

Vivo V20 Pro में 5G सपोर्ट के अलावा 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि यूजर्स बेहतरीन फोटोग्राफी का अहसास कराता है। साथ ही सेल्फी शौकीनों के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button