मालदीव में ऐसे सेलिब्रेट कर रही हैं पति करण सिंह ग्रोवर का बर्थेडे,
नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे पर्दे के “मिस्टर बजाज“ और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन और खास बनाने के लिए करण अपनी पत्नी बिपाशा बसु के साथ मालदीव पहुंचे हुए हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो और करण स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं। किसी फोटो में वो लिप किस कर रहे हैं तो किसी में कुल लुक दे रहे हैं। दोनों की ये फोटोज़ काफी अच्छी हैं।
फोटोज़ शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने मंकी लव यानी करण को बर्थडे विशा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक और हॉलीड मेरे पार्टनर के साथ… मेरे सबकुछ’। #monkeylove #Maldives। आपको बता दें कि करण और विपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लविंग फोटोज़ शेयर करते रहते हैं।अगर आप दोनों का इंस्टाग्राम पर देखेंगे तो आपको उनकी कई “रोमांटिक फोटोज़“ मिल जाएंगी।
यह भी पढ़े
सिर पर मटका लेकर डांस कर रही थीं महिलाएं, ऐसा था डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का रिएक्शन