बदरीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, देर रात नदी में गिरा ट्रक,जानिए पूरा मामला
VON NEWS: उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार देर रात एक भीषण हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार देर रात करीब तीन बजे के आसपास बलदोड़ा के पास हुआ।उक्त ट्रक चारधाम परियोजना के तहत हो रहे कार्य में लगा था। ट्रक में दो लोग सवार थे।
हादसे के बाद से दोनों लापता हैं।बताया कि ट्रक डंपिंग जोन में मलबा डाल रहा था। इसी दौरान सड़क पर लगी सुरक्षा दीवार ढह गई। जिसके बाद ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। निर्माण कपंनी के कर्मचारी और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।चालक सहित ट्रक में सवार दोनों लोगों की खोजबीन की जा रही है।