ऋषिकेश में भीषण हादसा, हरिद्वार लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: ऋषिकेश से हरिद्वार लौटते वक्त एक कार श्यामपुर बाईपास पर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई और तीन अन्य घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पहले खंभे से टकराई और फिर पेड़ से टकराई।
बताया कि कार आई20 यूके08 एपी 2954 काफी तेज रफ्तार में थी और कार सवार यात्री शराब का सेवन किए हुए प्रतीत हो रहे थे।
घायलों को 108 की मदद से तुरंत ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में कार द्वारा एक एक्टिवा और सड़क किनारे मौजूद एक झोपड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
मृतकों के नाम:
-अमित निवासी रुड़की
-अवधेश पटेल निवासी रुड़की