शहद चमका सकता है भाग्य, नौकरी, शनि दोष से मुक्ति,जाने
VON NEWS: सर्दियों में शहद को सेहत के लिए वरदान बताया जाता है। यदि बात भाग्य चमकने की हो तो शहद के ज्योतिष उपायों की कोई सानी नहीं। शहद ना सिर्फ आपकी सेहत को फायदा देता है बल्कि इससे जुड़े उपाय आपकी कई समस्याओं का अंत कर सकते हैं। जानते है ऐसे चमत्कारी उपायों के बारे में।
शहद के प्रयोग से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके लिए चांदी की कटोरी में शहद भरकर पूजा कक्ष में रख दे। इस प्रयोग से घर में सुख-शांति का भी वास होता है।
कारोबार में मंदी चल रही है, जिसकी वजह से लाभ नहीं हो रहा है तो शहद का यह उपाय आपको जरूर लाभ दे सकता है। इसके लिए आप शहद को दही के साथ मिला लें और किसी नदी या तालाब में प्रावहित कर दें। ऐसा करने से व्यापार में आपको लाभ होगा और नौकरी में भी अच्छे अवसर मिलना शुरू हो सकते हैं।
अगर घर के सदस्यों के बीच हर रोज लड़ाई-झगड़ा होता है, जिससे घर की शांति खत्म होती जा रही है, तो आप हर रोज सुबह शहद का सेवन करें। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहेगी। साथ ही मांगलिक दोष से प्रभावित व्यक्ति को मंगलवार को शहद चाटना चाहिए।
4. फिजूल खर्च और आर्थिक समस्या होगी दूर
अगर आपके बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं और कुंडली में राहु-केतु भी परेशान कर रहे हैं तो आप चांदी के बर्तन में शहद भरकर रख दें। ऐसा करने से आपके कार्य बनने लग जाएंगे। साथ ही घर की फिजूल खर्चे भी खत्म होने शुरू हो जाएंगे और आर्थिक समस्या भी दूर होगी।
अगर आप साढ़ेसाती या फिर ढैय्या के प्रकोप से परेशान हैं, तो घर में मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर रख लें। फिर इसको शनिवार के दिन मंदिर में जाकर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपको शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। आप शहद की बोतल भी दान कर सकते हैं।