सीमा पर कड़ी चौकसी से दुश्मन को नाकाम बनाने के निर्देश दे लौटे गृह सचिव सिन्हा
“जम्मू VON NEWS: जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी से दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने के निर्देश दे केंद्रीय गृह सचिव सीमा प्रबंधन एनएन सिन्हा रविवार को दिल्ली लौट गए। उनके साथ गृह मंत्रालय के अन्य कई अधिकारी भी थे। दिल्ली रवाना होने से पहले गृह सचिव ने सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से भविष्य की चुनौतियों से निपटने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस समय पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की साजिशें रची जा रही हैं। ऐसे में सीसुब ने सीमा पर सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं। ऐसे हालात में सीमा के हालात का जायजा लेकर लौटे गृह सचिव सिन्हा गृह मंत्रालय को सीमा के हालात व सुरक्षा संबंधी जरूरतों के बारे में जानकारी देंगे।
इस समय जम्मू में सीमा की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने की मुहिम जारी है। ऐसे में गृह सचिव ने शनिवार को जम्मू प्रांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे विभिन्न इलाकों का दौरा किया। उन्होंने संबधित अग्रिम चौकियों पर तैनात कर्मियों से हालात का जायजा लेने के साथ फील्ड कमांडरों, अधिकारियों व जवानों के साथ स्थानीय सुरक्षा परिदृश्य और सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुददों पर भी चर्चा की थी।उनके साथ जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग प्रदीप गुप्ता व गृह मंत्रायलस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इसमें आईजी बीएसएफ ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ से निपटने, तस्करी रोकने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने सीमांत इलाकों में तैनात जवानों के कल्याण, उनकी आपरेशनल तैयारियों व साजाे सामान से जुड़े मुददों से भी गृह सचिव को जानकारी देते हुए उनके जल्द समाधान पर जोर दिया। केंद्रीय गृह सचिव ने पानसर अैर चंदवां स्थित अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया था।
अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे इलाकों में केंद्रीय गृह सचिव एनएन सिन्हा के दौरे में आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर एनएन सिन्हा व मुख्य परियोजना प्रबंधक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग प्रदीप गुप्ता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सीमांत इलाकों का दौरा करने के बाद गृहसचिव ने पलौड़ा, जम्मू स्थित बीएसएफ मुख्यालय में एक बैठक भी की। इसमें आईजी बीएसएफ ने उन्हेंअंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ से निपटने, तस्करी रोकने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने सीमांत इलाकों में तैनात जवानों के कल्याण, उनकी आप्रेशनल तैयारियों व साजाे सामान से जुड़े मुददों से भी गृह सचिव को जानकारी देते हुए उनके जल्द समाधान पर जोर दिया।
यह भी पढ़े