होली पर जमकर बिका कटहली

लखनऊ,VON NEWS:  होली के रंगों के बीच खान-पान के शौकीनों में कोरोना का खौफ भी छाया रहा। वायरस से बचने के लिए लोगों ने शाकाहार को रसोई में तरजीह दी। चिकन-मटन के प्रति रही बेरुखी को कटहली ने खूब भुनाया। त्योहार पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया। शौकीनों को स्वाद इस कदर भाया कि मांग के चलते कटहली के दाम 175 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे। जबकि, चिकन और मटन दुकानदार सौ रुपये में भी ग्राहकों को तरसे।

कोरोना वायरस से बचाव के चलते कई दिनों से मांसाहार और खास कर खुले में और अधपके मीट की बिक्री पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है। होली-दीवाली पर मीट और मछली की खूब मांग रहती है। इस बार नजारा बदला हुआ था। लोगों ने मांसाहार से दूरी बनाए रखी। इसके चलते कटहली, पनीर और मशरूम की मांग खूब रही। देर शाम तक शहर की मंडियों में कटहली के दाम पौने दो सौ रुपये तक पहुंच गए। वहीं, मांग के चलते शहर में पनीर खत्म होने पर आसपास के क्षेत्र से मंगाया गया।
दुबग्गा मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन का कहना है कि नानवेज को लेकर लोगों ने दूरी बनायी। इसका असर मंडी में सब्जियों के भाव पर देखने को मिला। दो दिन में कटहली के दाम सौ रुपए से पौने दो सौ तक पहुंच गए। वहीं बाजारों में कटहल बुधवार को साठ रुपये किलो के आसपास बिका।
Coronavirus: होली पर जमकर बिका कटहली, चिकन-मटन के दाम को भी पीछे छोड़ा
  • 1.5 : टन कटहली बिक्री का दुबग्गा और सीतापुर मंडी में रिकॉर्ड की गई
  • 430 : रुपये प्रति किलो में बिका पनीर
  • 300 : रुपये प्रति किलो की दर पहुंची मशरूम की
  • मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि असोम से आने वाला छोटे कटहल (कटहली) की त्योहार पर डिमांड बढऩे और कम आमद से दामों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। अब मंडी सामान्य रूप से चलेगी।
  • यह भी पढ़े
  • सेहत के लिए अमृत से कम नहीं है घड़े का पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button