होली रंग महोत्सव में बारिश में होल्यारों ने जमाया रंग
लोहाघाट,VON NEWS: श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल पर आयोजित कुमाऊं की खड़ी होली रंग महोत्सव दूसरे दिन भारी बारिश के बाद भी होल्यारों ने होली गायन किया। रामलीला कमेटी सहित विभिन्न गांवों से पहुंची टीमों ने होली गीतों, हाव भाव एवं ढोल की थापों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुक्रवार को शुभारंभ एडवोकेट नवीन मुरारी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, डीडी पांडेय, मुकेश शाह, ईश्वरी लाल शाह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सबसे पहले ग्राम सभा सुई खैसकांडे से राजेश चौबे व सचिन जोशी के नेतृत्व में पहुंचे होल्यारों ने-गई गई सुलोचन मेघ नाथ.., जन बोले बलम में बिखर जाऊंगी.., चल री यमुना चटकीलो लौ कंगना.., बिशज्युला से दिनेश खर्कवाल, मोहन खर्कवाल के नेतृत्व में पहुंची होल्यारों की टीम ने-इस अधम सभा में लाज गई मोरे गिरधारी.., खिड़की पर ठाड़ी देख रही राधे कांहा वंशी बजा गयो……..
ग्राम सभा फोर्ती से चंद्र शेखर बगौली महेश चंद्र सुतेड़ी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने- गो रस में लगी है जकात सखी गो रसना बेचन पाओगी.., ओ हो जोवन भई बादल की..होली प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। देर शाम झोड़ा, झुमटा का गायन किया गया। संचालन रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने किया। आनंद पुजारी, किरन पुनेठा, गीता मेहता, सुधा खर्कवाल, जीवन गहतोड़ी, नरेश राय, गणेश खर्कवाल, भैरव राय, संजय फत्र्याल, दीपक सुतेड़ी, प्रेम लाल शाह, कैलाश बगौली, जगदीश जोशी, सुशीला बोहरा ने विशेष सहयोग किया। टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
लोहाघाट: दो दिवसीय रंग महोत्सव के आखिरी दिन शुक्रवार को बारिश के मौसम होने के कारण जैसे जैसे शाम होती गई नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। वही छोटे छोटे बच्चों ने भी जमकर होली का लुत्फ उठाया। वही बुजुर्ग जनों ने भी जमकर आंनद लिया। नगर के बुजुर्ग उमेश खर्कवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
लोहाघाट: रंग महोत्सव खड़ी होली में प्रतिभाग करने वाले टीमों को आयोजन समिति की ओर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम सभा सुई खैसकांडे के पहुंचे पांच बच्चों को राम सेवा समिति द्वारा होली गायन करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। होली पर्व को लेकर घर लौटे परदेशी लोहाघाट: पहाड़ों में एकादशी से शुरू हुई खड़ी होली में शामिल होने के लिए यहां के जो लोग नौकरी के लिए बाहर रहते है। उनका भी घर लौटना शुरू हो गया है। होली को लेकर बच्चों सहित युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। अगले वर्ष राजी खुशी मिलने की दी बधाई
लोहाघाट: सभी टीमों के होल्यारों ने आयोजक मंडल समिति सहित कार्य कर्ताओं को होली गायन के माध्यम से अगले वर्ष राजी खुशी मिलने की शुभ कामना दी। बुजुर्गों व बच्चों ने भी खड़ी होली का उठाया आनंद
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी