हेलीकॉप्टर से होंगे हिमालय दर्शन, दस मिनट के लिए देने होंगे इतने रुपये!

VON NEWS: जोशीमठ के रविग्राम स्थित हेलीपेड से हिमालय दर्शन के लिए शुरु हुई हेलीकॉप्टर सेवा दो दिनों तक बाधित रहने के बाद शनिवार से फिर शुरु हो रही है।

सेवा को दो दिनों के लिए रोक दिया था

बताया जा रहा है कि हेरिटेज एविएशन की ओर से स्थानीय प्रशासन की अनुमति नहीं मांगी थी। जिस कारण प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवा की जांच के लिए सेवा को दो दिनों के लिए रोक दिया था। जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि एविएशन की ओर से सेवा शुरु होने तक भी प्रशासन से अनुमति नहीं मांगी थी।

जिस कारण सेवा को दो दिनों के लिए रोक दिया गया था। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अनुमति मिल गई है, अब शनिवार से सेवा फिर से शुरु हो जाएगी। बता दें कि 25 जनवरी से रविग्राम से हेलीकॉप्टर सेवा शुरु हुई थी।

हेलीकॉप्टर से पर्यटक व स्थानीय लोग पर्यटन स्थलों के साथ ही चारों ओर फैली हिमाच्छादित चोटियों व हिमालय के करीब से दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए 3000 रुपये में दस मिनट तक पर्यटक हिमालय दर्शन कर सकेंगे।

दूसरे राज्यों से आने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था खत्म

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराने की व्यवस्था समाप्त कर दी है। वहीं, कंटेनमेंट जोन से बाहर सब कुछ अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज के नियमों का पालन न करने पर सख्ती बरती जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button