कोरोना काल में खाली पार्क को बना दिया हर्बल गार्डन, पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के लिए जहां अस्तित्व का संकट खड़ा किया, वहीं इससे बचने और इस मुसीबत में भी कुछ सकारात्मक पहल करने का अवसर भी दिया। हार्टकेयर फाउंडेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. केके अग्रवाल ने इस अवसर को जाने नहीं दिया।
मुसीबत के इस वक्त में उन्होंने कोरोना पीड़ितों को आनलाइन चिकित्सीय परामर्श दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को न सिर्फ योग, व्यायाम व प्रकृति के जरिये स्वस्थ रहने के सूत्र बताए, बल्कि रोजाना थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर अपने घर के सामने एक हर्बल व रोज गार्डन भी तैयार कर डाला। डा. अग्रवाल ने इस पार्क में औषधीय गुणों वाले 200 से ज्यादा किस्म की जड़ी-बूटियों के पौधे लगा दिए। सुबह-शाम वे खुद इस गार्डन की देखभाल करते हैं। पार्क का रखरखाव डा केके अग्रवाल रिसर्च फंड की ओर से किया जा रहा है।
बच्चों के लिए प्रकृति की पाठशाला बनेगा यह पार्क
डा. केके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। अपनी इम्युनिटी बढ़ाने, मोटापा कम करने व शुगर आदि की बीमारियों से बचने के लिए लोग भारत में मिलने वाले औषधीय पौधों की ओर आकर्षित हुए। इनके प्रति लोगों में जिज्ञासा बढ़ी, लेकिन शहरों में लोगों ने इनमें से कुछ ही पौधे देखे होंगे। ज्यादातर के बारे में किताबों में ही पढ़ा होगा।