“हैलो सर! मैंने अपने दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है, मुझे बचा लीजिए…
VON NEWS: हैलो सर! मुझे मेरे परिजन मार देंगे…मुझे बचा लो…मेरी जान को खतरा है। मैंने अपने दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। परिजन मुझे उसके साथ नहीं भेज रहे हैं। यह अलफाज नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने फोन पर पुलिस से कहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने लाकर पूछताछ की।
कोर्ट के कुछ कागजात देखे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को प्रेमी के रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। मामला दो बिरादरियों से जुड़ा होने के कारण परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यह मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जिला पंचायत के एक सदस्य की भतीजी नर्सिंग का कोर्स कर रही है। उसका गांव में रहने वाले गैर बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की रजामंदी न देखकर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शनिवार को युवती को लेने पति उसके घर पहुंचा तो युवती के परिजनों ने साथ भेजने से मना कर दिया।
इसके बाद युवती ने डायल 112 पुलिस को फोन किया। फोन पर कहा कि मुझे मेरे परिजन मार देंगे…मुझे बचा लो…मैंने अपने दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है, मेरी जान को खतरा है। यह सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को थाने ले आई।
पूछताछ में पुलिस को दोनों ने बालिग होने और कोर्ट मैरिज कर लेने की जानकारी दी। कोर्ट के कुछ कागजात दिखाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को प्रेमी के रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। रिश्तेदारों का कहना है कि दोनों अपनी जरूरत का सामान लेकर शहर से बाहर चले गए।