कोर्ट में उम्रकैद की सजा सुनते ही जहर खाकर दी जान, जाने पूरा मामला
VON NEWS: बांदा के नरैनी में हत्या में उम्रकैद की सजा सुनते ही पन्ना (एमपी) के जिला एवं सत्र न्यायालय में जहर खाने वाले युवक की सोमवार की रात इलाज के दौरान रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। कस्बे के राजीव नगर निवासी अनिल शिवहरे (32) 22 फरवरी को अपने पिता के साथ सीमावर्ती पन्ना (एमपी) जिला एवं सत्र न्यायालय पेशी पर गया हुआ था।
वह हत्या के मामले में आरोपी था और अदालत में केस चल रहा था। शाम करीब छह बजे अदालत ने अनिल समेत हत्याकांड के सभी छह दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। यह सुनते ही पुलिस कस्टडी में अदालत में ही अनिल ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसको पिता रामगोपाल और पुलिस पन्ना जिला अस्पताल ले गई।
वहां से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सोमवार को रात 11 बजे अनिल की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पन्ना जनपद के धर्मपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में एक युवक की हत्या में अनिल शिवहरे सहित 6 नामजद आरोपी थे। कोर्ट में फैसला सुनाए जाते समय अनिल सहित पांच दोषी उपस्थित थे। मृतक अनिल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। यहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।