हरियाणा के कैप्टन वरुण शुरू करेंगे देश की पहली एयर टैक्सी, हिसार से होगी शुरुआत, जानें
हिसार,VON NEWS: हरियाणा से जल्द ही देश की पहली एयर टैक्सी शुरू होगी और इसके साथ ही मिडिल क्लास लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना आसान होगा। इस सपने को हरियाणा के झज्जर स्थित बेरी गांव के बेटे कैप्टन वरुण सुहाग पूरा करने जा रहे हैं। कैप्टन वरुण देश में पहली एयर टैक्सी शुरू करने जा रहे हैं। इस एयर टैक्सी की शुरुआत हिसार एयरपोर्ट से होगी। यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला कम किराये और कम समय में आ-जा सकेंगे
शुरुआत में हिसार-चंडीगढ़, हिसार-देहरादून, हिसार-धर्मशाला की सर्विस शुरू होगी
2015 में शुरू हुए इस स्टार्ट-अप को अब रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयर टैक्सी चलाने की जिम्मेदारी भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने दी है।
सब कुछ फाइनल हो चुका है और हिसार से यह सेवा शुरू करने के लिए जल्द ही तारीख तय की जाएगी। बताया जाता है कि मकर संक्रांति पर पहली फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ की एयर टैक्सी सेवा को लेकर वेबसाइट भी लांच किया जाएगा ताकि लोग आनलाइन बुकिंग करवा सकें।