हल्द्वानी समेत इन तहसीलों में 10 फीसद सस्ती हुई जमीन, पढें पूरी खबर

हल्द्वानी,VON NEWS: जिले की तीन तहसीलों में सर्किट रेट में 10 फीसद की कमी की गई है। महानिरीक्षक निबंधन देहरादून डा. अहमद इकबाल ने मंगलवार को इस संबंध में डीएम नैनीताल को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत घर, दुकान और भूमि खरीदने के लिए अब पहले की तुलना में कम कीमत चुकानी होगी। जनवरी, 2020 में सरकार ने व्यावसायिक और रिहायशी जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की थी। जिसके चलते हल्द्वानी में अकृषि भूमि 250 और कृषि भूमि में 150 से 250 फीसद बढ़ोतरी हुई थी। नए सर्किल रेट के अनुसार अब हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं तहसील में कृषि भूमि छह लाख से 75 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर सस्ती हो गई है। वहीं, अकृषि भूमि की दर में भी 450 रुपये से तीन हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की कमी हुई है।

हल्द्वानी तहसील में नई दरें (कृषि भूमि)

  • – कोआपरेटिव बैंक चौराहे के आगे से नवीन मंडी तक : 6.75 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – नवीन मंडी के आगे से सिटी हास्पिटल तक : 3.78 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – कालाढूंगी चौराहे से मुखानी तक : 6.75 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – पनचक्की चौराहे आगे से एसटीएच तक : 3.78 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – पीलीकोठी चौराहे से धान मिल तक : 3.78 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर

नई दरें (अकृषि भूमि)

कुसुमखेड़ा चौराहे के आगे से कठघरिया तक : 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर

  • – नवीन मंडी के आगे से सिटी हास्पिटल तक : 31 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – पनचक्की चौराहे से एसटीएच तक : 31 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – कारखाना बाजार : 16 हजार 200 रुपये प्रति वर्ग मीटर

कालाढूंगी तहसील में नई दरें (कृषि भूमि)

  • – हल्द्वानी-कालाढूंगी मोटर मार्ग (नगरीय सीमा तक) : 3.60 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – हल्द्वानी छोटी (आंशिक) : 2.52 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – बैलपड़ाव : 1.12 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – कुंवरपुर : 54 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – बैलपोखरा : 90 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर

नई दरें (अकृषि भूमि)

कालाढूंगी से बैलपड़ाव तक : 6120 रुपये प्रति वर्ग मीटर

  • – बैलपड़ाव से रामनगर मोटर मार्ग तक : 5400 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – कार्बेट पार्क : 6300 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – चांदनी चौक : 4860 रुपये प्रति वर्ग मीटर

लालकुआं तहसील में नई दरें (कृषि भूमि)

  • – बमेटाबंगर केशवदत्त : 1.12 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – जग्गीबंगर : 1.12 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – हल्दूचौड़ दौलिया : 81 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर
  • – हिम्मतपुर चौम्वाल : 63 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर

नई दरें (अकृषि भूमि)

– गांधीनगर, आंबेडकर नगर, सुभाषानगर : 6300 रुपये प्रति वर्ग मीटर

  • – तुलारामपुर, पाडलीपुर : 4500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – फत्ताबंगर : 4500 रुपये प्रति वर्ग मीटर
  • – हरिपुर बच्ची : 4050 रुपये प्रति वर्ग मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button