दो वर्ष में ही फल देने लगता है वीएनआर वीही प्रजाति का अमरूद, जानिए वजह

रुद्रपुर,VON NEWS: थाइलैंड मूल का अमरूद वीएनआर वीही पूरे देश में धूम मचा रहा है। सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त यह अमरूद सिर्फ दो साल में ही फल देना आरंभ कर देता है। जिमसें कम से कम 300 ग्राम तथा अधिकतम डेढ़ किलोग्राम का फल हो रहा है। अमरूद की खेती करने पर लोगों को अच्छी पैदावार के साथ बेहतर दाम भी मिल रहा है। पंत विवि ने शोध की दृष्टि दो एकड़ में बागान तैयार किया है।

धानी रंग के सबसे बड़े साइज के अमरूद पहली नजर में ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खूबसूरती के साथ ही इस अमरूद का बेहतरीन स्वाद इसे बेहतर दाम दिलाने में मदद करता है। वीएनआर वीही प्रजाति का अमरूद वर्तमान में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात अादि में बड़े पैमाने पर उगाया जा रहा है।

कम समय में फल लगने व बेमौसमी उत्पादन के चलते यह किसानों व फल के शौकीनोें के बीच लोकप्रिय हो रहा है। उद्यान विभाग के निरीक्षक रवींद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में एल-49 प्रजाति का अमरूद खत्म होने के कगार पर है।

जबकि वीएनआर वीही प्रजाति दिसंबर से जनवरी माह तक लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध रहेगा। ऐसे में इस फल की खेती व उत्पादन करके किसान व बागवान अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिले में फल की खेती में फायदों के साथ कई सावधानियां भी बरतने की जरूरत है। इसके बाद भी वीएनआर वीही के आकर्षण से मुक्त होना आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button