देहरादून में बिल्डर पर जीएसटी का छापा, 25 करोड़ की बिक्री पकड़ी और टैक्स जमा नहीं मिला
राजधानी दून में कई बिल्डर फ्लैट की अच्छी-खासी बिक्री होने के बाद भी कर जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे बिल्डरो पर अब राज्य कर विभाग ने निगाह टेढ़ी कर ली है।
स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) ने शहर के कैनाल रोड स्थित एक ग्रुप हाउसिंग परियोजना पर छापा मारकर करीब 25 करोड़ रुपये की अघोषित बिक्री पकड़ी।छापे की यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) विजय प्रकाश सिंह के निर्देश पर की गई।
उपायुक्त यशपाल सिंह के मुताबिक छापे में पता चला कि संबंधित बिल्डर ने फ्लैट की लगातार बिक्री के बाद भी पिछले तीन साल में कर अदा नहीं किया है।
VON को मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर ने 2 करोड़ का GST अदा नहीं किया है जिसके लिए उसने विभाग से समय माँगा है