Apple iPhone खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: अगर आप Apple iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर खास आपके लिए हो सकता है, क्योंकि Apple iphone 7 को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Deal of the Day ऑफर के तहत लिस्ट किया गया है। इस ऑफर में Apple iphone 7 की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर आज यानी 27 दिसंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। फोन सिंगल वाइट कैमरा के साथ आता है। साथ ही फोन टच आईडी का सपोर्ट दिया गाय है, जिससे यूजर को फोन में सिक्योर अथेंटिकेशन मिलता है। आइए जानते हैं Apple iphone 7 की खरीद पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से-
Apple iPhone 7 स्मार्टफोन को Deal of the Day ऑफर के तहत लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक इस ऑफर के तहत iPhone 7 स्मार्टफोन खरीदने हैं, तो उन्हें 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर में फोन 29,900 रुपये की बजाय 23,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। अगर फोन को ICICI डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो 10 फीसदी डिस्काउंट और अधिकतम 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन 11,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा iPhone 7 को 1,129 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे।
Apple iPhone 7 प्लस में 4.7 इंच का रेटीना एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 326 पिक्सल होगा। फोन सिंगल 2GB रैम ऑप्शन में आएगा। iPhone 7 के रियर में सिंगल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का होगा। इसमें क्वॉड-LED फ्लैश लाइट लगाई गई है। वहीं फ्रंट में 7MP फ्रंट टाइम कैमरा दिया गया है। iPhone 7 में क्वॉड-कोर ऐपल A10 फ्यूजन प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 7 स्मार्टफोन में 1960 mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसका वजन 136 ग्राम है। अगर फोन का डॉयमेंशन की बात करें, तो फोन का साइज 13.8/0.7/6.7 सेमी होगा।