गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए दादा के खाते से पोते ने निकाले लाख रुपये, पढ़े पूरा मामला

गोरखपुर,VON NEWS: गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा गांव के एक किशोर ने अपने बाबा की गाढ़ी कमाई के दो लाख दो हजार रुपये दावत व प्रेमिका को गिफ्ट देने में खर्च कर दिए। बाबा ने रुपये गायब होने की तहरीर साइबर थाने पर दी जहां जांच में पता चला कि यह करतूत उनके अपने पोते ने की है। मामला घर का होने की वजह से उन्होंने अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लिया है।

यह है मामला

हाटा गांव के एक व्यक्ति ने बेटे की गलत हरकतों के चलते उससे अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उनकी सारी उम्मीदें अब अपने इकलौते पोते से हैं। वह पाई-पाई जोड़कर पोते को पढ़ाते हैं। उस पर उन्हें इतना भरोसा था कि वह कभी यह नहीं पूछते थे कि पोते ने खाते से कितने रुपये निकाले हैं।

दादा की छोटी-मोटी जरूरतों और फीस के नाम पर सहज सेवा केंद्र से थंप इंप्रेशन वाली मशीन मोबाइल में कनेक्ट करके घर लेते आता था और बाबा का अंगूठा लगवाकर मनचाही रकम निकाल लेता था। तीन माह के भीतर उसने बाबा के खाते से दो लाख दो हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रुपये निकाले जाने की भनक उन्हें तब लगी, जब वह किसी कार्य से रुपया निकालने के लिए बैंक गए हुए थे। खाते से 2.02 लाख रुपये गायब होने को लेकर वह परेशान हो गए। उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत की।

पुलिस की जांच में सामने आया सच

जांच के दौरान पता चला कि रुपये उनके पोते ने ही निकाला है। पहले तो वह यह मानने को ही तैयार नहीं थे, लेकिन पोते ने खुद ही सब कुछ उगल दिया। उसने बताया कि दो लाख दो हजार रुपये में उसने 35 हजार रुपये का गर्ल फ्रैंड को मोबाइल गिफ्ट किया है। 35 हजार रुपये का कुछ अन्य गिफ्ट दिया है। नब्बे हजार रुपये का उसने दोस्तों पर प्रभाव जमाने के लिए दावत दे डाली। इसके अलावा 40 हजार रुपये अपने एक साथी को दे डाला। ताकि वह उसका राज सुरक्षित रखे। इसके अलावा दो हजार रुपये उसने जन सेवा केंद्र को कमीशन के रूप में दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button