उत्तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी
देहरादून,VON NEWS: विधानसभा सत्र के चौथे दिन संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने शून्यकाल में सदन को जानकारी दी कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है और इससे निबटने को उसकी तैयारियां पूरी हैं। सभी इंतजामात किए गए हैं। राज्य में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। नेपाल सीमा से सटे गांवों में स्क्रीङ्क्षनग की जा रही है। केंद्र सरकार विभिन्न देशों से आने वाले यात्रियों की सूचना राज्य को दे रही है और इन पर निगरानी रखी जा रही है। होटलों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सेनिटाइजर, सोप वाटर व मास्क की कहीं कोई कमी नहीं है। सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सरकार पूरी तरह गंभीर है।
यह भी पढ़े