खबर पर मोहर …राज्यो के गवर्नर नियुक्त हुए
BIG BREAKING
नई दिल्ली / देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन की खबर पर हमेशा की तरह फिर मोहर लग गई है जैसा की वॉयस ऑफ नेशन ने पहले ही लिख दिया था की राज्यो के गवर्नर बदले जाने वाले है, की लिस्ट आज जारी कर दी गई ।
रमेश बैंस झारखंड के नए राज्यपाल होंगे
थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का गवर्नर बनाया गया
मंगू भाई जगनभाई को एमपी के नए राज्यपाल होंगे
बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का गवर्नर बनाया गया
सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया
राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है
हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है
हालंकि उत्तराखंड से भी एक नाम गवर्नर की लिस्ट में जाना था पर सूत्रों ने बताया की राज्य में इसी सप्ताह बदले राजनीतिक घटनाक्रम के चलते यह नहीं हो पाया । अब केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को होगा जिसम उत्तराखंड से 2 मंत्री बनाए जा सकते है एवं कुछ को हटाया या बदला जा सकता है