वायदा कारोबार में महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी; जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: सोने एवं चांदी के वायदा दाम में बुधवार को तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 10:22 बजे 122 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 47,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। बुधवार को वायदा कारोबार की शुरुआत में सोने की ट्रेडिंग 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से शुरू हुई। बुधवार को आरंभिक सत्र में सोने का मूल्य (Gold Price) एक समय में 48,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिला।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:23 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 164 रुपये यानी 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 69,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,696 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 146 रुपये यानी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 70,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,778 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 7.20 डॉलर यानी 0.39 फीसद की तेजी के साथ 1,844.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, स्पॉट मार्केट में सोने का दाम 5.76 डॉलर यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 1,844.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.10 डॉलर यानी 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button