लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी में आई तेजी जानिए कीमत!
VON NEWS: भारतीय बाजारों में सोने की वायदा कीमत में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 46,439 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी वायदा 0.56 फीसदी बढ़कर 69,930 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोने में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 0.6 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
वैश्विक बाजारों में भी आई सोने में गिरावट
वैश्विक बाजारों में, सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,797.35 डॉलर प्रति औंस हो गया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा महंगाई और वैक्सीन संबंधी टिप्पणियों के बाद एशियाई शेयरों में आज तेजी रही। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 27.97 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। प्लैटिनम 1.1 फीसदी गिरकर 1,254.63 डॉलर हो गया, जबकि पैलेडियम 0.2 फीसदी घटकर 2,430 डॉलर हो गया। निवेशकों का ध्यान 1.9 लाख करोड़ डॉलर के अमेरिकी कोरोना वायरस राहत पैकेज पर केंद्रित है, जिसके इस सप्ताह के अंत में पारित होने की उम्मीद है।
सोने की कीमत पर आधारित होते हैं स्वर्ण ईटीएफ
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स बुधवार को मई 2020 के बाद सबसे कम रही। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।