सोने हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भारी वृद्धि, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य गुरुवार को 194 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि की वजह से घरेलू स्तर पर सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 1,184 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 66,969 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,785 प्रति किलोग्राम पर रही थी।