रोज डे पर बीच चौराहे पर भिड़ी आपस में लड़कियां , जानिए क्या था मामला
बरेली,VON NEWS: वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी प्रपोज डे पर रविवार को प्रेमनगर में लड़कियों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया। उस समय चौराहे पर आ जा रहे लोग खड़े होकर तमाशा देखने लगे जब तीन लड़कियों को बीच चौराहे पर आपस में लड़ते हुए देखा।
लोग काफी देर तक समझ नहीं पाए कि लड़कियां क्यों लड़ रही हैं। सभी अपने अपने कयास लगाते रहे। उसी समय किसी ने पुलिस को डॉयल 112 पर लड़कियों के लड़ने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि मामला किसी बात को लेकर है।
दरअसल एसएसटी प्लाजा के पास तीन लड़कियों में उस वक्त किसी बात को लेकर विवाद हो गया जब वह रोज डे के दिन दोस्त को देने के लिए फूल खरीद रहीं थी। विवाद इस कदर बढ़ गया कि लोग एकत्रित हो गए। तभी किसी ने सूचना डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस दौड़ी। पुलिस ने जब लड़कियों से पूछताछ की तो सामने आया कि तीनाें लड़कियों में एक लड़की का पिछले माह बर्थडे था।
उसके बर्थडे पर मौजूद एक दोस्त ने उसे कोई ऐसी बात कह दी जो उसे बुरी लग गई थी। उस समय वह दोस्त घर चली गई लेकिन जब रविवार को रोज डे पर फूल लेने के लिए वह आई तो दोनों का आमना-सामना हो गया। इस पर लड़की ने बर्थडे वाली बात पूछनी शुरू की। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई । पुलिस ने लड़कियों के स्वजनों को मौके पर बुलाया। इसके बाद थाने में समझौते के बाद सभी को छोड़ दिया गया।