इंटरनेट मीडिया पर की दोस्ती,फिर ठग लिए हजारो रुपए, जानिए पूरा मामला
देहरादून,VON NEWS: इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर एक युवती ने गिफ्ट भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े 35 हजार रुपये ठग लिए। पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक विदेशी लड़की से हुई थी। युवती ने चैटिंग करते हुए गिफ्ट भेजने के लिए व्यक्ति से घर का पता मांगा। कुछ समय बाद उन्हें एक फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि एक पार्सल आया है, जिसे छुड़ाने के लिए साढ़े 35 हजार रुपये जमा करने होंगे। ठग की बातों पर विश्वास करते हुए पीडि़त ने पैसे भेज दिए। दोबारा ठग ने फोन कर एक लाख रुपये मांगे। शक होने पर व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की।
एक अन्य मामले में ठग ने एक व्यक्ति के खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने टीवी नेटवर्क को ठीक कराने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और फोन किया। ठग ने एक एप डाउनलोड करने व मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए 100 रुपये का रिचार्ज करने को कहा। ठग ने एक लिंक भी भेजा, जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से दो लाख रुपये उड़ गए।
शादी समारोह से लौट रहे परिवार को पीटा
शादी समारोह से लौट रहे परिवार को पड़ोस में रहने वालों ने पीट दिया। शिकायतकर्ता आंबेडकर कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि बीते 24 जनवरी को वह पड़ोस में शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी था। वहां से लौटते वक्त राजेश व उसके दो बेटों ने बिना वजह उनकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।