चुनाव लड़ान के लिए उधार ली थी दोस्त की बीवी,जानिए पूरा मामला
काशीपुर,VON NEWS: दोस्ती में चुनाव लड़ाने के लिए उधार दी गई बीवी की खुशियां दोनों दोस्तों की दोस्ती की भेंट चढ़ गईं। महिला को उधार लेने वाले युवक ने चेयरमैन तो बना दिया, लेकिन अपने साथ ना रख सका। चेयरमैन बनने के बाद भी युवक ने महिला को तीन तलाक दे दिया। इस तरह महिला दूसरे पति से भी अलग हो गई। पहले पति से तो वह पहले ही दूर हो चुकी थी। पहले पति से महिला को बच्चे भी हैं। ऐसे में उसकी पारिवारिक खुशियां दोनों दोस्तों की गलती और दोस्ती की भेंट चढ़ गई हैं। अब महिला न पहले पति की रही न दूसरे पति की। अपने बच्चों से भी दूर हो गई है। मायके वालों के साथ जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।
दो साल पहले मुरादाबाद जिले के पहले से शादीशुदा एक व्यक्ति ने काशीपुर निवासी युवक से चुनाव लड़ाने के लिए उसकी बीवी को उधार मांगा। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। ऐसे में काशीपुर निवासी युवक अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए मुरादाबाद निवासी युवक को देने के लिए तैयार हो गया। दोनों दोस्तों में तय हुआ कि सिर्फ कागजों में ही मुरादाबाद निवासी युवक की काशीपुर निवासी पहले से शादीशुदा महिला से सिर्फ कागजों में शादी करवा दी जाएगी।
एक बार चेयरमैन बनने के बाद महिला दोबारा से अपने पति के साथ काशीपुर में रहने लगेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं महिला चुनाव जीत कर चेयरमैन बन गई। इसके बाद मुरादाबाद निवासी युवक ने महिला को वापस करने से मना कर दिया। महिला भी अपने नए पति के साथ ही रहने लगी। जबकि पहले वाले पति से महिला को बच्चे भी थे। पहले वाले पति ने महिला को वापस पाने के लिए कई जतन किए। न्यायालय तक की शरण में गया। लेकिन पहला पति महिला को दोबारा हासिल नहीं कर पाया। ऐसे में पहला पति थक हार कर बैठ गया।
दूसरे पति की पत्नी के दखल से टूटा रिश्ता
बताया जा रहा है कि महिला को चेयरमैन का पद और नया पति खूब रास आ रहा था, लेकिन इसी बीच पहले से शादीशुदा मुरादाबाद निवासी उसके दूसरे पति की पहली पत्नी का प्रभाव बढ़ने लगा। उधार दी गई महिला चेयरमैन होने के बावजूद भी पहली पत्नी के आगे अपना वर्चस्व नहीं बना सकीं। चेयरमैन बनी उधार की बीवी और उसके नए पति के बीच विवाद रहने लगा। मामला बढ़ा तो चेयरमैन दूसरे पति से भी अलग अपने भाई के साथ रहने लगीं। उन्होंने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया। चेयरमैन ने 11 जनवरी को अपने दूसरे पति पर आरोप लगाया कि दूसरा पति अपने भाई के साथ उनके घर में घुस आया। दोनों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
दोनों पति छूटे, बच्चे भी बिछड़ गए
अपनी किस्म का यह पहला मामला है। प्रकरण काशीपुर और मुरादाबाद में चर्चा का विषय है। दोनों जिलों में इससे पहले इस तरह की घटना सामने नहीं आई थी। अब तक यह प्रकरण पत्नी को चुनाव के लिए उधार देने को लेकर चर्चा में था, लेकिन अब कहा जाने लगा है कि महिला की जिंदगी दो दोस्तों की दोस्ती की भेंट चढ़ गई। अगर दोनों में गहरी दोस्ती ना होती तो काशीपुर का युवक अपनी पत्नी को सिर्फ चुनाव लड़ाने के लिए मुरादाबाद के युवक को उधार नहीं देता,