देहरादून का ये वकील तो ठग,जालसाज और धोखेबाज निकला। सुभारती ट्रस्ट के लिए करता था काम और आज पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट ।

देहरादून का ये वकील तो ठग,जालसाज और धोखेबाज निकला। सुभारती ट्रस्ट के लिए करता था काम 
श्रीगंगानगर,19 अगस्त (VON ) राजस्थान के श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना पुलिस ने सत्संग विहार कॉलोनी में वादिनि की नीतू सोनी वर्मा एवं उनके पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी को फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पने से  संबंधित प्रकरण में आज सक्षम न्यायालय में आरोप पत्र पेश कर दिया।
  वकील मंजू गुप्ता ने बताया कि सत्संग विहार कॉलोनी निवासी भादरराम सोनी और उसके दामाद अजय वर्मा के विरुद्ध  धोखाधड़ी,जालसाजी, ठगी की धारा  420  और  संयुक्त अपराध की धारा 120-बी के तहत चालान पेश किया गया है श्रीगंगानगर पुलिस ने आज इस ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी देहरादून के  वकील अजय वर्मा  (कथित फर्जी वकील ) के खिलाफ आरोप पत्र  ( चार्जशीट ) दाखिल कर दी है । वादी पक्ष की अधिवक्ता मंजू गुप्ता ने बताया कि  जालसाजी और धोखाधड़ी के अभियुक्त अजय वर्मा के खिलाफ पुलिस के 3 IPS और 2 RPS अधिकारियो ने अनुसंधान रिपोर्ट तैयार की है जिसमे अजय वर्मा द्वारा किए गए गंभीर अपराध का वर्णन किया गया है । और उसी में आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया है ।
परिवादी नीतू सोनी ने बताया कि उसका  सगा जीजा अजय वर्मा बहुत नीच और गंदे किस्म का आदमी है जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाने की चाल चलता है और जीजा के नाम पर तौहीन है नीतू सोनी वर्मा ने बताया कि अजय कुमार का कोई काम धाम नही था और अधिकतर श्री गंगानगर ससुराल में ही पड़ा रहता था और उसने  शराब पिला पिला कर उसके पिता की सारी संपत्ति बिकवा डाली और सारें पैसे डकार गया  और अपनी शराब और अय्याशी में सब पैसे उड़ा डाले और अब जाकर उसके पति की अपनी मेहनत से कमाई और बनाई संपति के पीछे पड़ा है । उन्होंने आरोप लगाया है कि इसकी इलाहाबाद से जारी वकालत की डिग्री की जांच करवाई जाएं तो सच्चाई सामने आ जाएगी जिसे बाद में उत्तराखंड का दिखाया गया है और विश्विद्यालय ने RTI में बताया की इसका वहा कोई रिकॉर्ड नहीं है ।


दोनों अभियुक्त अजय कुमार और उसके ससुर को पूर्व में पुलिस ने पाबंद कर किया गया कि चालान पेश किए जाने के समय उन्हें अदालत में पेश होना होगा। आज कई बार बुलाए जाने के बाद चालान पेश किए जाने के समय  अजय का ससुर बहादुर राम और उसका अजय कुमार वर्मा को पुलिस लेकर आई ।
नीतू सोनी वर्मा ने 25 मार्च 2018 को सत्संग विहार कॉलोनी में उसकी संपत्ति को फर्जीवाड़ा कर हड़पने का आरोप लगाते हुए जवाहरनगर थाना में देहरादून निवासी वकील अजय वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज करवाया था।  नीतू सोनी वर्मा ने जवाहरनगर थाना में रिपोर्ट देकर बहनोई अजय वर्मा एडवोकेट निवासी हरीपुरम , कांवली , जीएमएस रोड देहरादून पर फर्जी कागजात बनाकर धोखे से  सत्संग विहार कॉलोनी में उसकी संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया था। बीते तीन वर्षों के दौरान इस मामले की दो आईपीएस और तीन आरपीएस अधिकारियों द्वारा जांच की गई।  जांच में पुलिस ने  सभी गवाह और अनुसंधान के आधार पर यह संपत्ति वादिनि के पति की होना माना। सबसे अंत में जांच करने वाले डीएसपी (ग्रामीण) भंवरलाल मेघवाल ने विगत अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ससुर दामाद को पाबंद करने की कार्यवाही की थी।
वादिनी ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया कि उसके पति ने वर्ष 2004 में पवन मित्तल निवासी नई धानमंडी से सत्संग विहार कॉलोनी में भूखंड संख्या 1,2 और 3 खरीद कर पंजाब नेशनल बैंक की बीरबल चौक शाखा से 12 लाख  का लोन लेकर भवन बनाया था। और उसके पति इस संपति के मालिक है और अजय वर्मा ने यह दिखा कर फर्जी दस्तावेज बना दिए की ये संपति नीतू की है जबकि नीतू उसकी मालिक थीं ही नही ।
वादिनि के मुताबिक ऐसे किसी इकरारनामा दस्तावेज पर उसने कभी हस्ताक्षर नहीं किए। वह स्टांप पेपर लेने भी नोटेरी के पास नहीं गई थी। उसके फर्जी हस्ताक्षर कर अजय वर्मा ने यह कागजात बनाए हैं। जिस नोटरी द्वारा 2015 में यह कागजात दर्शाया गया है, उस पर मोहर 2017 की दिख रही है। अपने खिलाफ दर्ज हुए इस मुकदमे को निरस्त करवाने के लिए अजय वर्मा ने हाईकोर्ट में सीआरपीसी की धारा 482 के तहत स्टे और गिरफ्तारी पर स्टे याचिका दायर की,जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया  और हाई कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया की 2 माह में  मुकदमा नंबर 238/18 अंर्तगत धारा 420,467,468 का अनुसंधान पूर्ण करे ।पुलिस ने  इस फर्जीवाड़े के षड्यंत्र में भादरराम सोनी को भी अपने अनुसंधान में दोषी माना। दो आईपीएस और तीन आरपीएस द्वारा बीते 3 वर्षों के दौरान इस मामले की जांच की गई। सबसे अंत में जांच करने वाले डीएसपी (ग्रामीण) भंवरलाल मेघवाल गत 2 अप्रैल को को दलबल सहित सत्संग विहार कॉलोनी में अजय वर्मा और बहादुरराम सोनी को पाबंद करने की कार्रवाई की। 
इसके बाद पुलिस दोनों दोषियों के विरुद्ध अदालत में चालान पेश करने में देरी कर रही थी  5 महीने कोई ना कोई बहाना और टालमटोल करने में बिता दिए जाने के बाद लगभग 10 दिन पहले  नीतू सोनी ने पुलिस महानिदेशक को इस सारे मामले की जानकारी देते हुए जवाहर नगर थाना पुलिस की शिकायत की। इसका असर यह हुआ कि पुलिस ने दोषियों के विरूद्ध आज चालान पेश कर दिया 
जालसाजी ,ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी अजय वर्मा को हर तारीख पर श्री गंगानगर अदालत में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है । ज्ञात हो की अजय वर्मा पर श्री गंगानगर में ही पहले  भी अन्य केस चल रहे है और देहरादून में भी कई लोगो को गुमराह कर पैसा लेकर चेक दे रखे हैं और कुछ समय से सुभारती ट्रस्ट के कर्मचारी के तौर पर नौकरी कर रहा था ।

जालसाजी ,धोखाधड़ी का अभियुक्त देहरादून निवासी अजय वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button