ट्यूशन पढ़कर आ रही चार वर्षीय बच्ची को किया अगवा, जानिए पूरा मामला
मेरठ,VON NEWS: थाना सिंभावली जिला हापुड़ के एक गांव निवासी चार वर्षीय बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे ट्यूशन पढ़ने गई थी। वहां से लौटते वक्त बाइक सवार दो आरोपित उसे उठाकर ले गए। घर पहुंचकर बड़ी बहन ने स्वजन को बताया। उन्होंने थाना सिंभावली में तहरीर दी। शाम करीब पांच बजे महलवाला गांव के जंगल में उक्त बच्ची बरामद हुई। पुलिस ने लहूलुहान हालत में बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
महलवाला निवासी नरेंद्र त्यागी ने बताया कि वह शाम पांच बजे महलवाला-ईसापुर मार्ग पर स्थित अपने खेत पर जा रहा तभी बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी। तभी वहां से बाइक सवार युवक फरार होते दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन भी पहुंच गए। थाना सिंभावली और किठौर पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुराचार का लग रहा है। घटना की रिपोर्ट थाना सिंभावली में दर्ज की है।
एक दूसरे मामले में पिता की गवाही से राज खुलेंगे
दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने के मामले में शुक्रवार को उसके पिता की कोर्ट में गवाही है। हालांकि धमकी मिलने के बाद से स्वजन दहशत में हैं। वहीं, गुरुवार को पीड़ितों से बजरंग दल के कार्यकर्ता मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मामले में धारा बढ़ाने की मांग की। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी से संप्रदाय विशेष के युवक ने 21 जनवरी को छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित परवेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपित का शांतिभंग में चालान किया था।
स्वजन का आरोप था कि आरोपित हमसब ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। सोमवार रात किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आनन-फानन में हमसब को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को उसके पिता मूसा को भी पकड़ लिया। अब उसकी मां फरार है। स्वजन ने बताया कि शुक्रवार को उनकी कोर्ट में गवाही है।