प्रयाग डेमू ट्रेन में आधी रात को धमाके में चार यात्री जख्‍मी

वाराणसी VON NEWS:  गाजीपुर- प्रयाग डेमू ट्रेन में शुक्रवार की आधी रात एक बोगी में उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी के लोहता सेक्शन के बीच बोगी में धमाका हो गया। धमाका हालांकि कम तीव्रता का था मगर इस हादसे में चार चार यात्री जख्मी हो गए जिनको रात में ही मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। सभी घायलों का अब भी उपचार चल रहा है। वहीं रेलवे प्रशासन और जांच सुरक्षा जांच टीम ट्रेन में इस धमाके की जांच में जुट गई है। गाजीपुर में तड़के ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा बलों ने भी ट्रेन का जायजा लिया। वहीं सुबह ही ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम औड़िहार पहुचीं और औड़िहार स्टेशन पर खड़ी बोगी की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीम ने साक्ष्‍यों का अवलोकन करने के साथ ही सैंपल भी लिया। वहीं वाराणसी में रेलवे सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि आपसी रंजिश में मारपीट के बाद बाहर से किसी ने विस्फोटक फेंक दिया होगा। हालांकि विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं जीआरपी वाराणसी ने रेलवे एक्ट की धारा 150, 151, 152 और 1आइपीसी 307 के तहत मामला पंजीकृत करके जांच शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े

डीआइजी राजेश पांडेय ने माना बरेली होकर शामली गया शाहरुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button