शिमला शहर में चार इंच बर्फबारी, फिसलन से सड़कें बंद; पढ़िए पूरी खबर
शिमला,VON NEWS: जिला शिमला में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। राजधानी समेत ऊपरी शिमला में सुबह 4 बजे से बर्फबारी का क्रम जारी है। जिला में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बर्फ की चाह में शिमला पहुंचे पर्यटक अब इसी से परेशान हो गए हैं। ऊपरी शिमला पूरी तरह सामान्य जीवन से कट चुका है। शहर में भी संजौली आईएसबीटी सड़क बंद हो चुकी है। हालांकि नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने जगह-जगह जेसीबी मशीनें, रोबाेट सड़क खोलनेे के लिए लगा दिए हैं। लेकिन सुबह से लगातार हाे रही बारिश व बर्फबारी के कारण सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं।
हालांकि पर्यटकों ने बर्फबारी में जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटन कारोबारी बर्फबारी से खुश हो गए हैं। होटल पूरी तरह पैक हैं। शिमला शहर में ही करीब चार इंच, कुफरी 9 इंच और नारकंडा में एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। ऊपरी शिमला में करीब 200 बसें फंस चुकी हैं। ऊपरी शिमला के लिए बसों को सुबह से ही वाया बसंतपुर मशोबरा भेजा जा रहा है। लेकिन मशोबरा में अधिक बर्फबारी होने के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है जिस कारण वाहन वहीं पर फंसे हुए हैं।
पर्यटक शिमला शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों में होटलों में कैद होकर रह गए हैं। वहीं जो पर्यटक अपने घरों को जाने के लिए होटल छोड़ कर निकले वे गाड़ियां न चलने के कारण रास्तों में ही फंस गए।