भाजपा में शामिल हुए हाइकोर्ट के पूर्व जज पी एन रवींद्रन, पढ़िये पूरी खबर
कोच्चि[केरल],VON NEWS: केरल उच्च न्यायालय(हाइकोर्ट) के पूर्व न्यायाधीश पी एन रवींद्रन(P N Ravindran) भाजपा में शामिल हो गए हैं। कोच्चि में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में केरल उच्च न्यायालय(हाइकोर्ट) के पूर्व जज पी एन रवींद्रन(P N Ravindran) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। कोच्चि के त्रिपुनीथुरा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की विजय यात्रा के दौरान, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने रवींद्रन का पार्टी में स्वागत किया।