दून के एक बड़े अस्पताल में विदेशी महिला की मौत
देहरादून, VON NEWS: दून के एक बड़े अस्पताल में विदेशी महिला की मौत की खबर से शुक्रवार शाम हड़कंप मच गया। बताया गया कि महिला में कोरोना के लक्षण थे और उसका कई दिन से उपचार चल रहा था।
महिला की मौत कोरोना के कारण होने की बात भी तेजी से फैल गई। पर बाद में स्वास्थ्य विभाग ने इस पर स्थिति साफ की। बताया कि महिला का उपचार कोरोना संदिग्ध के तौर पर चल रहा था, लेकिन हाल में आई उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। महिला की मौत हुई है पर कोरोना से नहीं।
वह काफी बुजुर्ग थी और उसे स्वास्थ्य से जुड़ी कई और भी समस्याएं थी। अधिकारियों का कहना है कि जनमानस अपुष्ट खबरों पर बिल्कुल भी यकीन न करे। इस तरह की भ्रामक बातें फैलाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में बैंक, डाक घर व सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को अग्रिम आदेशों बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को सूचना मिली की उत्तरकाशी के निकटवर्ती गांव में एक युवक कतर से 18 मार्च को लौटा है। 19 मार्च को युवक अपने गांव पहुंचा। 20 मार्च की देर शाम इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी, जिसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची।
यह भी पढ़े :