ई-साइकिल के लिए दिल्ली में मुफ्त में मिलेगी चार्जिंग, सब्सिडी भी देगी सरकार, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार राजधानी में साइकिल क्रांति लाने जा रही है। सरकार ने जनता के लिए जिस ई-साइकिल पर सब्सिडी लेने का फैसला लिया है, इस साइकिल को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत के दिनों में चार्जिंग प्वाइंट मुफ्त में उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
इसके अलावा पहले खरीदी जाने वाली 10 हजार साइकिलों में प्रति साइकिल अलग से 2-2 हजार रुपये देने पर भी विचार चल रहा है। इसका मकसद ई-साइकिल के प्रति लोगों को आकर्षित करना है। इस बारे में सरकार में चर्चा हो चुकी है कि शुरुआती महीनों के लिए चार्जिंग व्यवस्था को मुफ्त रखा जाए। जल्द ही इस बारे में फैसला लिए जाने की संभावना है। इस फैसले के बाद न केवल साइकिल की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि इससे लोगों में प्रदूषण के प्रति जागरूकता भी आएगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार इस योजना को जल्द से जल्द सड़कों पर उतारने की कोशिश में है। इसके लिए नीति तैयार की जा रही है जिसे ई-वाहन नीति में जोड़ा जाएगा। इसे लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत 4 दिसंबर को साइकिलें बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों की बैठक कर चुके हैं।
जिसमें साइकिल के करीब 15 मॉडलों पर चर्चा हुई है। कंपनियां साइकिलें उपलब्ध कराने को तैयार हैं और सरकार सब्सिडी देने का फैसला ले चुकी है। अब केवल इतना समय ही इस मामले में लगेगा कि जितना समय कागजी कार्रवाई पूरी करने का होगा। दिल्ली सरकार ने री-डिजाइन योजना के तहत अपने अधिकार क्षेत्र वाली सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाने के आदेश भी दिए हैं।
बताया जा रहा है कि साइकिल एक बार चार्जिंग पर 40 किलोमीटर तक चल सकेगी। इसके अलावा इसे चार्ज करने के लिए जगह जगह चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ई-साइकिल खरीदने पर लोगों को सब्सिडी देने जा रही है।