खाने-पीने के सामान में फरवरी से थोक दर में कमी
नई दिल्ली VON NEWS: खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26% रह गई। इससे पहले जनवरी में WPI Inflation 3.1% पर था। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इस संदर्भ में ट्वीट कर जानकारी दी है। पिछले साल फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 2.93% पर थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाने-पीने के सामान के जनवरी के मुकाबले फरवरी में सस्ता होने के कारण थोक महंगाई दर में यह कमी आई है।पिछले सप्ताह जारी खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) के आंकड़े के मुताबिक देश में फरवरी में CPI 6.58 फीसद पर रहा। फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी के 7.59 फीसद से करीब एक फीसद कम रहा। फरवरी का आंकड़ा कई अर्थशास्त्रियों के अनुमान से भी बेहतर रहा।
महंगाई दर से जुड़े आंकड़े ऐसे समय आए हैं, जब अगले महीने की शुरुआत में RBI अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों की समीक्षा करेगा। उल्लेखनीय है कि फरवरी में आयोजित द्विमासिक बैठक में केंद्रीय बैंक ने महंगाई दर को देखते हुए रेपो रेट को यथावत रखने का निर्णय किया था। आरबीआई ने खुदरा मुद्रास्फीति के चार फीसद पर सीमित करने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति तय करते समय मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर खासतौर पर गौर करता है।
यह भी पढ़े