पहली बार 24 घंटे में दर्ज किए गए सबसे कम मामले, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटों के दौरान 10 हजार मामले ही सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते सबसे कम 137 मौंते दर्ज की गई है। अच्छी बात यह है कि रोजाना आने वाले नए मामलों से तुलना में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 10,064 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 17,411 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं, इस अवधी में 137 लोगों की मौत भी हुई है, जो की आठ महीने में सबसे कम है। देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार 837 हो गया है। इनमें से 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 753 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक महामारी की वजह से 1 लाख 52 हजार 556 लोगों की जान भी जा चुकी है।

केरल में घटे नए मामले

पिछले कुछ दिनों की तुलना में सोमवार को केरल में नए मामलों की संख्या में कमी आई। हालांकि, रविवार को नमूनों की जांच भी कम हुई है, यह भी कम मामलों के मिलने की एक वजह हो सकती है। 3,346 नए मामलों के साथ केरल में संक्रमितों का आंकड़ा 8.50 लाख हो गया है।

1,924 नए केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं, जिसमें मुंबई में मिले 395 नए मामले भी शामिल हैं। मुंबई में अप्रैल के बाद एक दिन में नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19.92 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ तीन राज्यों-महाराष्ट्र, केरल और बंगाल में ही 10 या उससे ज्यादा मौतें हो रही हैं। सोमवार को भी इन बंगाल में 10, केरल में 17 और महाराष्ट्र में 35 लोगों की जान गई।

गुजरात में स्कूल खुलते ही 11 छात्राएं संक्रमित मिलीं

गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोड शहर में केए वनपरिया कन्या विनय मंदिर में कक्षाएं शुरू होने के पहले ही दिन 10वीं और 12वीं की 11 छात्राएं संक्रमित पाई गईं। राज्य सरकार के फैसले के बाद नौ महीने के बाद 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं हैं। पिछले नौ महीने से स्कूल बंद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button