जोशीमठ आपदा : एक्शन में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंत्री धन सिंह रावत । दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून : जोशीमठ को आपदा ग्रस्त घोषित होते ही धन सिंह रावत पहले मंत्री है जो सबसे पहले एक्शन मोड में आए है । अभी तक किसी अन्य मंत्री का इस प्रकार का भौतिक एक्शन सामने नही आया है ।

आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जोशीमठ आपदा को लेकर गंभीर नजर आए और उन्होंने अपने विभाग को जोशीमठ आपदा के चलते हाई अलर्ट मोड पर डाल दिया है ।

धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय टीम को जोशीमठ में तैनात कर दिया है और अधिकारियों को स्वास्थ्य से संबंधित हर सुविधा तत्काल मुहैया करवाने के आदेश दिए है ।

प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा ,उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि वो भी 2 दिन बाद से जोशीमठ में स्वयं रहेंगे और पोडितो के बीच जाकर उनकी हर संभव मदद की करने में सहभागिता निभाएंगे तथा उन्होंने अधिकारियों को कोई भी इस आपदा के चलते कोताही न बरतने के आदेश दिए है तथा स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय टीम को स्वास्थ्य संबंधित हर सुविधा मुहैया करवाने के आदेश दे दिए है ।

ज्ञात हो की धन सिंह रावत ऐसे पहले मंत्री है जिन्होंने अपने विभाग को लेकर जोशीमठ आपदा के निबटने के लिए आदेश दिए है ।

उन्होंने कहा है कि जोशीमठ आपदा पर गठित कल केंद्रीय कमिटी के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद वो भी स्वयं जोशीमठ का दौरा करेंगे और पीड़ितों और जन मानस की हर संभव मदद की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button