नैनीताल के कैंट क्षेत्र स्थित आवासीय भवन में लगी भीषण आग, पढ़े पूरा मामला
नैनीताल,VON NEWS: नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग स्थित कैलाखान के समीप छावनी परिषद के आवासीय भवन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गयी। जिससे भवन के साथ ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आवास के अंदर सिलेंडर होने से राहत कार्य मे लगे लोगों में भी हड़कंप का माहौल रहा। सूचना के बाद पहुँचे दमकल व पुलिसकर्मी राहत कार्य मे जुट गए है।
जानकारी के मुताबिक भवाली मोटर मार्ग स्थित कैलाखान में छावनी परिषद नैनीताल के काफी पुराने आउटहाउस हैं। जहां एक भवन में संजू सोनकर, बंटी सोनकर, सुमित सोनकर, रिंकू सोनकर, रितु सोनकर और अजयपाल का परिवार निवास करता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रितु सोनकर के कमरे में लोगों ने धुंआ उठता देखा। रितु ने अन्य लोगों को आग लगने की जानकारी दी, लेकिन तब तक पुरानी लकड़ियों से बने भवन में देखते ही देखते भीषण आग लग गई।
इस दौरान भवन में रह रहे करीब दो दर्जन लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अन्य लोगों के घर को भी चपेट में ले लिया। लोगों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया इस बीच घरों के अंदर रखे सिलेंडर और अन्य सामान बाहर निकाला गया। वहीं कुछ सिलेंडर घर के अंदर ही होने के कारण राहत कार्य मे लगे लोगों में भी अफरा तफरी मची रही।