पिता ने इलाज का बहाना बना दो दिन के मासूम का कर डाला सौदा, पढ़े पूरा मामला
हल्द्वानी,VON NEWS : पत्नी की बीमारी के बहाने पिता ने ही अपने बेटे का सौदा एक दोस्त से कर दिया। परेशान मां को जब बच्चा नहीं मिला तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस की मदद से उसे देर शाम बच्चा वापस मिल गया। मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा का है।
बनभूलपुरा क्षेत्र की महिला ने अपने जिगर के टुकड़े का सौदा करने का आरोप पति पर ही लगाया तो वह बहाने बनाने लगा। महिला के जोर देने पर पति ने बच्चा बेचने की बात स्वीकारते हुए बीमारी से जोड़ दिया। कहा कि पत्नी की बीमारी के इलाज के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए उसने यह कदम उठाया, मगर दो दिन के बेटे की याद में तड़प रही मां ने अपने इलाज के बदले बेटे की कुर्बानी से बिफर पड़ी और शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई।
उसका कहना था कि पति ने गौजाजाली निवासी व्यक्ति को 65 हजार रुपये में बच्चा दे दिया है, जबकि पति का कहना था कि पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही है। ऐसे में बच्चे को एक दोस्त के पास छोड़ दिया है और उससे पैसे उधार लेकर पत्नी का इलाज कराना चाहता है।
वहीं, पत्नी का कहना था कि उसे उसका बच्चा दे दिया जाए, इलाज की जरूरत नहीं है। कोतवाली के एसएसआइ मंगल सिंह नेगी ने बताया कि महिला को उसका बच्चा वापस मिल गया है। पति ने युवक को 60 हजार रुपये भी वापस कर दिए हैं। बाकी के पांच हजार रुपये बाद में वापस करेगा।