पापा ने मम्मी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला बेटी ने बयां किया खौफनाक मंजर
लखनऊ VON NEWS: ठाकुरगंज की गुलशन कॉलोनी में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या का दी। आरोपित ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर कई वार किए थे, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। खास बात ये है कि आरोपित ने बच्चों के सामने ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से बहराइच के नानपारा स्थित कसाई टोला निवासी मोहम्मद रजीउल्ला के मुताबिक, 12 साल पहले उन्होंने अपनी बहन शाहिदा की शादी गुलशन कॉलोनी निवासी मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्ना से की थी। शुक्रवार को रजीउल्ला अपनी बहन से मिलने पहुंचा तो देखा की शाहिदा बिस्तर पर लहूलुहान पड़ी है। पास में शाहिदा के बच्चे बैठे थे और रो रहे थे। पूछने पर शाहिदा की बेटी महक ने बताया कि पापा ने मम्मी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। एडीसीपी पश्चिम के मुताबिक, मुन्ना के खिलाफ हत्या की एफआइआइ दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि उसका कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़े
रामनवमी मेले में कम से कम श्रद्धालु आए अपने घरों में ही पूजा-पाठ करें