पूर्व महिला नक्सली ने दिया बेटी को जन्म, बोली- यह बड़ी होकर बनेगी पुलिस अफसर

दंतेवाड़ा VON NEWS:  “पूर्व नक्सली गंगी” ने एक बेटी को जन्म दिया है। पत्रकारों से बात-चीत में कहा कि बड़ी होकर उसकी बेटी पुलिस अफसर बनेगी और देश की भारतीय संविधान के अधीन रहकर करेगी। एक महिला नक्सली को मां बनने का सुख नहीं मिलता। 4 साल पहले नक्सल संगठन में रहने के दौरा 8 लाख की इनामी नक्सली गंगी को यही सजा भी मिली थी। गंगी डिप्टी कमांडर थी। उसके गर्भ में पल रहे 4 महीने के बच्चे को नक्सलियों ने मार दिया था। मगर अब हालात बदले हैं। साल 2018 में सरेंडर कर चुकी गंगी, खुद भी डीआरजी पुलिस के लिए काम करती है और नक्सलवाद की जड़ों को कमजोर करने में सरकार की मदद कर रही है।

 “सरेंडर”  के बाद गंगी ने एक आम जिंदगी शुरू की। अब मां बनने का सुख उसे मिला है। गंगी ने अपनी बेटी का नाम कल्याणी रखा है।  गंगी ने बताया कि मैंने मेरा पहला बच्चा खोया था दोबारा मां बनी हूं, बेटी हुई है, बहुत खुश हूं। बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाऊंगी, उसे पुलिस या फोर्स में अफसर बनाना मेरा सपना है। उसे बचपन से ही इसी बात की शिक्षा देती रहूंगी। गंगी ने बताया कि मेरे पिछले जीवन के बारे में जानने के बाद भी पति रोशन ने मेरा साथ दिया। 2019 में दोनों ने शादी की। दोनों साथ में रहते हैं। पति ठेकेदारी का काम करते हैं, ज्यादातर नागपुर, रायपुर में रहते हैं। अब मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं।

यह भी पढ़े

तेज बारिश के साथ गिरे ओले,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button